कोलकाता, 22 अप्रैल । पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के राजारहाट में स्थित मशहूर फिल्म शूटिंग स्टूडियो में आग लग गई। राजारहाट स्थित डीआरआर स्टूडियो को कई लोग ‘रामबाबू गार्डन’ के नाम से जानते हैं। इस स्टूडियो में बंगाल के सभी लोकप्रिय रियलिटी शो की शूटिंग होती है। ‘दादागिरी’ से लेकर ‘दीदी नंबर वन’, ‘सारेगामापा’ जैसे शो यहां शूट हुए है़। सुबह करीब 11:30 बजे दो मेकअप वैन में आग लग गई। फिलहाल पता चला है कि आग कैंटीन से लेकर मेकअप वैन तक फैल गई। वैनिटी वैन जलकर खाक हो गई है। बताया गया कि ‘सारेगामापा लीजेंड्स’ के शो की शूटिंग सोमवार को होने वाली थी। घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। दमकल की तीन गाड़ियों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है।
‘सारेगामापा लीजेंड्स’ जी बांग्ला का नया शो है। अभिनेता अनिर्बान भट्टाचार्य कंडक्टर की भूमिका में हैं। कुछ दिनों पहले इस शो में सिंगर जावेद अली गाना गाने आए थे। अभिजीत, आकृति कक्कड़, विनोद राठौड़ सोमवार को शूटिंग करने वाले थे। इसके पहले आग लगने की वजह से कार्यक्रम को रोक दिया गया है।
