
कोलकाता । नागरिक स्वास्थ्य संघ ने स्वर्गीय कुसुम – प्रकाश अग्रवाल की स्मृति में सेवा शिविर में 103 नागरिकों की आँख में मोतियाबिन्द का निःशुल्क आपरेशन किया । नागरिक स्वास्थ्य संघ के मैनेजिंग ट्रस्टी सुरेन्द्र अग्रवाल, सचिव विकास चन्द चांडक, संघ नेत्रालय के सचिव आलोक दमानी, गोवर्धन मूंधड़ा एवम कार्यकर्ताओं ने समाजसेवी जगदीश प्रसाद केडिया, अध्यक्ष गोपिकिशन केडिया , सचिव अरुण केडिया, ताजा खबर के सम्पादक विश्वम्भर नेवर, बलदेव केडिया, मनमोहन केडिया, मनीषा सिंघानिया, शैलजा छापरिया, पूजा मोदी, पीयूष अग्रवाल, उत्तम मोदी, नुपुर अग्रवाल, भाव्या अग्रवाल एवम अतिथियों का स्वागत किया ।
सुरेंद्र अग्रवाल ने संघ की प्रगति एवम सेवा कार्यों की जानकारी देते हुए कहा सन 1951 में स्थापित नागरिक स्वास्थ्य संघ ने अब तक 80 हजार से अधिक नागरिकों की आंख में मोतियाबिंद का ऑपरेशन कर नेत्र ज्योति प्रदान की है ।

प्रमुख वक्ता विश्वम्भर नेवर ने नागरिक स्वास्थ्य संघ के कार्यकर्ताओं के सेवाकार्यों की सराहना करते हुए कहा संघ के संस्थापक सदस्यों श्रद्धेय पुष्करलाल केडिया, काशी प्रसाद केडिया, प्रेमरतन राठी, जमुनादास मूंधड़ा, हीरालाल दमानी, रामप्रताप पारीक, पन्नालाल डागा एवं कार्यकर्ताओं के जीवन से सेवाकार्य करने की प्रेरणा मिलती है । उन्होंने कहा धन का सदुपयोग मानव सेवा है । नागरिक स्वास्थ्य संघ गरीब नागरिकों का निःशुल्क नेत्र परीक्षण, चश्मा वितरण, मोतियाबिंद का ऑपरेशन एवम अनेक सेवा कार्यों में सक्रिय है । उन्होंने आडम्बर से दूर रह कर परोपकार, सेवा कार्यों में धन का सदुपयोग करने की प्रेरणा दी । इस अवसर पर अनुपम केडिया, मोहन केडिया, निर्मल, राजकुमार, संजीव, रितिका, देवांशी केडिया, नागरिक स्वास्थ्य संघ के मधुसूदन सफ्फड, गोपी मूंधड़ा, राजकुमार कोठारी एवं कार्यकर्ता सक्रिय रहे ।
