सिलीगुड़ी, 15 अप्रैल । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी मंगलवार को सिलीगुड़ी में पदयात्रा करेंगी। सोमवार को मुख्यमंत्री के सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने बाघाजतिन पार्क का जायजा लिया।
दूसरी तरफ, सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर ने सुरक्षा का जायजा लिया। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, राज्य की मुख्यमंत्री मंगलवार को सिलीगुड़ी के एयरव्यू मोड़ से दोपहर दो बजे पार्टी उम्मीदवार के समर्थन में पदयात्रा करेंगी। यह पदयात्रा सेवक मोड़, कोर्टमोर होते हुए बाघाजतिन पार्क में पहुंचकर समाप्त होगी। इसी के मद्देनजर सोमवार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने हिलकार्ट रोड और बाघाजतिन पार्क में जाकर पदयात्रा की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था की जांच की।