सिलीगुड़ी में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने की बैठक

Anurag Thakur

सिलीगुड़ी, 15 अप्रैल । केंद्रीय युवा कल्याण एवं क्रीड़ा तथा सूचना एवं प्रसारण विभाग के मंत्री अनुराग ठाकुर सोमवार को भाजपा प्रत्याशी राजू बिष्ट के समर्थन में प्रचार करने के लिए सिलीगुड़ी पहुंचे है। इसके बाद एक होटल में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भाजपा विधायकों और कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किए। इस दौरान दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार राजू बिष्ट भी मौजूद थे।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि उत्तर बंगाल की जनता ने भाजपा को हमेशा प्यार दिया है। इस भरोसे को जीतने में राजू बिष्ट का सबसे बड़ा हाथ है। राजू ने उत्तर बंगाल की आवाज को संसद के पटल पर रखा है। उत्तर बंगाल के विकास के लिए 50 हजार करोड़ का धन आवंटित कराया है। जो एक संसदीय क्षेत्र के लिए बड़ी बात है।

वहीं, उन्होंने राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार से लिप्त यह सरकार अब तो आतंक वादियों को भी शरण देने लगी है। हमे तो लगता है आतंक वादियों पश्चिम बंगाल सेफ हाउस बन गया है। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन /गंगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *