तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी शत्रुघ्न‌ सिन्हा के समर्थन में पांडवेश्वर में जनसभा

पांडवेश्वर। आसनसोल लोकसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस उमीदवार शत्रुघ्न‌ सिन्हा के समर्थन में सोमवार पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर शत्रुघ्न सिन्हा के अलावा पांडवेश्वर के विधायक और जिलाध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती सहित पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र के अन्य तृणमूल कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती ने कहा कि अब भाजपा का अंत निकट आ गया है भाजपा के नेता ही एक दूसरे के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। इसलिए वह दिन दूर नहीं जब भाजपा पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। उन्होंने कुल्टी का हवाला देते हुए कहा कि यह देखा गया कि भाजपा के एक स्थानीय नेता द्वारा वहां के भाजपा विधायक के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। वहीं जब पत्रकारों ने प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा से बात की तो उन्होंने कहा कि पांडवेश्वर में जो आज यह जनसभा का आयोजन किया गया। उसे देखकर वह हतप्रभ हैं। इतनी भीषण गर्मी में पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं ने भी जिस तरह से यहां पर बैठकर जनसभा में शामिल हुई उसे देखकर काफी खुशी हुई। हालांकि उन्होंने भाजपा के अंदरूनी कलह और कुल्टी के चीनाकुड़ी में गोलीबारी की घटना पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। वहीं संसद में उनके द्वारा ज्यादा सवाल नहीं पूछे जाने के मुद्दे पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि वह जिस संसद का हिस्सा थे पिछली बार उसे संसद में कामकाज हुआ ही नहीं सरकार पक्ष द्वारा लोकतंत्र को कुचलते हुए सांसद के कार्रवाई में बार-बार बाधा उत्पन्न किया गया। भारत के संसद के इतिहास में पहली बार हुआ कि विपक्ष के तकरीबन डेढ़ सौ सांसदों को निलंबित कर दिया गया। इसलिए उस संसद की बात जितनी कम की जाए वह बेहतर है। अब नई सरकार आयेगी। जिसमें ममता बनर्जी सबसे बड़ी गेम चेंजर होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?