रिषड़ा-श्रीरामपुर : रामनवमी शोभायात्रा को लेकर प्रशासन ने की कोऑर्डिनेशन मीटिंग

रिषड़ा-श्रीरामपुर: रामनवमी शोभायात्रा को लेकर प्रशासन ने की कोऑर्डिनेशन मीटिंग

हुगली, 14 अप्रैल । रिषड़ा-श्रीरामपुर में आगामी 17 अप्रैल को आयोजित होने वाले रामनवमी की शोभायात्रा को लेकर रविवार शाम चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से रविवार शाम रिषड़ा रविंद्र भवन में एक कोऑर्डिनेशन मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी श्रीरामपुर अर्णब घोष सहित पुलिस के अन्य आला अधिकारी, श्रीरामपुर एसडीओ रिषड़ा नगरपालिका के चेयरमैन विजय सागर मिश्रा, वाइस चेयरमैन जाहिद हसन खान, श्रीराम जन्मोत्सव समिति की ओर से सुदामा सिंह, धर्मेंद्र सिंह सहित रिषड़ा-श्रीरामपुर के विशिष्ट जन मौजूद रहे। इस कोऑर्डिनेशन मीटिंग में प्रशासन की ओर से सबको कहा गया कि उच्च न्यायालय के आदेश का सम्मान करना होगा। प्रशासन की ओर से साफ कर दिया गया कि रैली में 13 श्रीराम जन्मोत्सव समितियां रैली निकलेंगी। प्रत्येक रैली में 200 लोग और 20 स्वयंसेवक शामिल होंगे। सभी समितियों को अलग-अलग ् अनुमति लेनी होगी। सभी समितियों को एक नंबर दिया जाएगा। रैली को अपराह्न दो बजे शुरू होकर शाम पांच बजे तक समाप्त हो जाएगी। रैली में किसी भी प्रकार का हथियार लेकर कोई शामिल नहीं होगा। रैली में 20 गाड़ियां शामिल होंगी। समितियों को अपने स्वयंसेवकों के नाम और गाड़ियों से संबंधित जानकारी रैली शुरू होने के 48 घंटे पहले थाने में देनी होंगी। ऐसा कोई भी गीत या नारा नहीं बजाना होगा जिससे किसी की भावनाएं आहत हों। श्रीरामपुर थाना प्रभारी ने कहा कि रैली में बजने वाले गीतों और नारों के बारे में पहले से पुलिस को जानकारी देनी होगी। इसके बाद पुलिस तय कर लेगी कि कौन से गाने और नारे विवादित हैं।

बहरहाल, रिषड़ा नगरपालिका के चेयरमैन विजय सागर मिश्रा ने कहा कि रिषड़ा नगरपालिका की ओर से रैली के आयोजन में हर प्रकार का सहयोग किया जाएगा। इस बार रामनवमी की रैली जरूर सफल होगा।

उल्लेखनीय है कि गत वर्ष रामनवमी की रैली के दौरान रिषड़ा-श्रीरामपुर में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई थी। एनआईए मामले की जांच कर रही है। पुलिस की ओर से आयोजकों को बार-बार निर्देशित किया गया कि रैली में लोगों की संख्या को हाई कोर्ट के अनुसार नियंत्रित करना ही पड़ेगा।

बहरहाल, स्थानीय लोगों का मानना है कि श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद रैली में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ इकट्ठा होने की संभावना है। रैली की भीड़ को नियंत्रित करना प्रशासन के आयोजकों के लिए बड़ी चुनौती होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?