रानीगंज(संवाददाता): ब्लॉक प्रायमरी हेल्थ के स्वास्थ्य अधिकारी मनीषा खान, अंजना लायक ,कया देवनाथ एवं खुशबू सिंह लगातार दो वर्षों से प्रतिदिन 12 घंटे लोगों के स्वास्थ्य एवं वैक्सीन देने के कार्य में अभूतपूर्व भूमिका निभा रही है। ब्लॉक प्रायमरी हेल्थ के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ मनोज शर्मा ने कहा कि वैश्विक महामारी के दौरान लोगों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए, वैक्सीन का कार्य सुचारू रूप से चलाने के लिए, एवं कॉरोना जांच के कार्य में अभूतपूर्व भूमिका रानीगंज ब्लॉक प्रायमरी हेल्थ के कर्मियों ने निभाई है। विभिन्न सामाजिक संस्थानों के प्रतिनिधियों ने सभी कर्मियों को सम्मानित भी किया है। अपने घर परिवार की चिंता ना करते हुए निस्वार्थ भावना से लोगों की स्वास्थ सेवा में ईमानदारी से वक्त दिया है । हम अपने प्राइमरी हेल्थ सेंटर के कर्मियों के प्रति गर्व व्यक्त करते हैं।