बराकर (संवाददाता): बराकर शहर के हाटतल्ला निवासी मिठू शर्मा के पुत्र रूपेश शर्मा का कोलकाता में ईलाज के दौरान निधन हो गया ।उनके निधन की खबर से पूरे इलाके मे शोक की लहर फैल गई ।मालूम हो की मृतक रूपेश शर्मा टीएमसी के पूर्व मे नेता भी थे । उन्होंने कुल्टी नगर पालिका के वार्ड नंबर 31 से टीएमसी की टिकट पर चुनाव भी लड़ा था।जिसमे उन्हें सफलता नही मिली थी ।जब उनका पार्थिव शरीर उनके निवास स्थान हाटतल्ला लाया गया ।उसी दौरान स्थानीय टीएमसी के सदस्यों ने उनके पार्थिव शरीर को सम्मान पूर्वक पार्टी का झंडा उढ़ाया तथा नम्र आंखों से उन्हें विदाई दी ।इस अवसर पर टीएमसी के पूर्व पार्षद अजय प्रताप सिंह उर्फ पप्पू सिंह समेत कई नेताओं ने श्रद्धांजलि दी । बुधवार की देर रात को डीसरगढ़ घाट पर उनका अतिंम संस्कार किया गया । जहां शहर के कई गणमान्य लोग भी उपस्थित थे ।