कोलकाता ; हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए श्री काशी विश्वनाथ सेवा समिति द्वारा जगन्नाथ घाट के पास गणगौर विसर्जन पूजा 11 अप्रैल 2024 को श्रद्धालुओं की सेवा हेतु जल और शरबत सेवा की व्यवस्था समिति के प्रधान सचिव श्री बिमल जी दीवान और संयुक्त सचिव श्री पवन जी बंसल की देखरेख में सपन्न हुआ। गणगौर विसर्जन हेतु भारी संख्या में महिलाएं और बच्चे बढ़ चढ़ कर उपस्थित रहे।इस दौरान संयोजक श्री महेंद्र अग्रवाल श्री महेश मित्तल के साथ श्री ताड़कनाथ गुप्ता श्री अनु मिश्रा श्री अरुण झुनझुनवाला उपस्थित रहे।