रानीगंज। पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी आज नवनिर्मित श्री श्याम मंदिर रानीगंज में दर्शन के लिए पहुंचे पूजा अर्चना किया। उन्होंने कहा कि मैं भी एक सनातनी हूं ।इस नाते में यहां दर्शन के लिए आया। श्याम बाबा का कृपा बनी रहे यही कामना के साथ में भी आया हुं। आकषर्णीय और आस्था का केंद्र के रूप में मंदिर स्थापित हुई है। मंदिर के दर्शन की अनुभूतिको हम समझ सकते हैं।शब्दों में बयान करना कठिन है। मैं समझता हूं की बरसों इस मंदिर के निर्माण में समय लगा है और उनका अनुभव लगा है। संपूर्ण मंदिर है ।यहां से जानेको मन नहीं। कोई दूसरी ओर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किय।
