रानीगंज /नोजवान युवक मंडली पानागढ़ द्वारा होली मिलन समारोह का रंगारंग कार्यक्रम किया गया ! जिसमे सभी समुदाय के लोगो ने शिरकत की ! कार्यक्रम में हरजीत सिंह ने गीत सुनाकर सभी का भरपूर मनोरंजन किया ! और कार्यक्रम में आये हुए मित्रों ने होली पर अपने अपने अनुभव सांझे किये !.और शेरो-शायरी, कविता सुनाकर मनोरंजन किया ! नाच गाने के साथ परम्परागत तरीके से कार्यक्रम का आयोजन हुआ ! समूचे कार्यक्रम की रूपरेखा सरदार मनजीत सिंह, बलदीप सिंह, महेश केशरी, रमेश खंडेवाल नाडु नंदी आदि ने तैयार की !
