
कोलकाता ; श्री काशी विश्वनाथ सेवा समिति द्वारा विगत 60 वर्षों से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्री सत्यनारायण भगवान की सवारी आगमन पर समिति के अध्यक्ष विवेक गुप्ता के निदेशानुसार भक्तों के बीच ठंडाई और जल वितरण की व्यवस्था बड़तला स्ट्रीट एवं ऑडी बासतल्ला स्ट्रीट के संगम स्थल पर किया गया !
श्री काशी विश्वनाथ सेवा समिति के प्रधान सचिव बिमल दीवान ने बताया कि समिति यह सेवा पिछले 60 वर्षो से करती आ रही है। इस कार्य को सफल बनाने में समिति के सह-सचिव पवन बंसल एवं सुभाष सवालदवाला साथ ही समिति के उमाशंकर जोशी, महेश मित्तल,तारक नाथ गुप्ता,सुशील जोशी,विनय सोनथलिया एवं कार्यकर्ताओं के अथक प्रयास से सफल हो पाया ।
