बराकर । बराकर शहर के बेगुनिया स्थित गौरांग मंदिर के सतवार्षिक अनुष्ठान को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया । इस बैठक में प्रशासनिक अधिकारीयो के अलावा बराकर चेंबर ऑफ कॉमर्स तथा अन्य संगठन के लोग मौजूद थे । इस संबंध में बताया जाता है कि बेगूनिया स्थित गौरांग मंदिर के 100 वर्ष पूरे होने पर आगामी 25 मार्च से 9 अप्रैल तक 15 वृहद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं । जिसको लेकर मंदिर कमेटी के अलावे पुलिस प्रशासन सामाजिक संगठन पूरे जोर-शोर से लगे हुए हैं । गुरुवार संध्या साधु श्री सीताराम बाबा द्वारा प्रतिष्ठित गौरांग मंदिर के प्रांगण में एक बैठक हुई । इसी दौरान कुछ लोगो ने बराकर बाजार से होकर जानवरो के आवाजाही से होने वाली दिक्कतों को भी रखा । बैठक में ट्रैफिक एसीपी सौरभ चटर्जी बराकर फाड़ी प्रभारी लक्ष्मी नारायण दे मंदिर के पुजारी हरे कृष्णा बाबा के अलावे बराकर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिवकुमार अग्रवाल रॉबिन लायक पार्षद जोगा मंडल शुभमय चक्रवर्ती बोरो चेयरमैन चैतन्य माझी पूर्व पार्षद पप्पू सिंह विश्व हिंदू परिषद के श्री राम सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे । बैठक के दौरान इस भव्य अनुष्ठान में आने जाने वाले भक्तों को कोई दिक्कत ना हो जिसको लेकर चर्चा की गई । इस दौरान ट्रैफिक को लेकर भी बातचीत किया गया है । क्योंकि इतने बड़े भव्य आयोजन में हजारों हजार की संख्या में भक्तों का आगमन होगा । इसलिए उनकी सुरक्षा को लेकर बैठक की गई । इस दौरान बराकर बाजार में जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो इसके लिए चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिवकुमार अग्रवाल से बराकर बाजार में लोडिंग एवं अनलोडिंग को लेकर बातचीत की गई । जिस पर शिवकुमार अग्रवाल ने कहा कि अनुष्ठान को लेकर चेंबर का पूरा सहयोग रहेगा और समुचित समय पर ही गाड़ियों का लोडिंग अनलोडिंग किया जाएगा । वही ट्रैफिक एसीपी सौरभ चटर्जी ने कहां की इस बड़े आयोजन में कई बड़े लोगों का आगमन भी होगा । इसलिए महत्वपूर्ण लोगों के आगमन की सूची बनाकर दिया जाए । उन्होंने कहा कि अनुष्ठान को लेकर ट्रैफिक नियमों में जरूरत पड़ने पर बदलाव भी किया जाएगा । उन्होंने आयोजन कमेटी को पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग देने तथा आवश्यकता अनुसार पुलिस के जवान तथा सीपीएफ के जवानों की मौजूदगी की बात कही । उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर आने जाने वाले मार्ग पर पहचान चिन्ह लगने का निर्देश दिया । ताकि दूर दराज से आने वाले भक्तों को कार्यक्रम के जिस स्थल पर जाना है वहां आने-जाने में कोई दिक्कत ना हो । इसके अलावा उन्होंने माइकिंग की व्यवस्था लगाने को कहा जिससे किसी भी बात की जानकारी माइक के माध्यम से श्रद्धालुओं तक पहुंचाया जा सके । क्योंकि भीड़ काफी रहेगी और इसी में किसी तरह की और सुविधा किसी लापता व्यक्ति या अन्य खबरों को लोगों तक पहुंचने में सहायता मिले । इसके साथ ही उन्होंने नालापाड़ा तथा अन्य आयोजन मार्ग में लाइट की समुचित व्यवस्था करने को कहा । ताकि लोगों को आवागमन करने में कोई परेशानी ना हो । वही बराकर फाड़ी प्रभारी लक्ष्मी नारायण दे ने आयोजक कमेटी से अनुष्ठान स्थल पर आने और जाने के मार्ग पर कैमरा लगाने का निर्देश दिया तथा वी आई पी कार पास जारी करने को भी कहा । मंदिर के पुजारी हरे कृष्णा बाबा ने कहा कि कार्यक्रम स्थल तक केवल एक ही गाड़ी आएगी । जिसमें चैतन्य महाप्रभु की चरण पादुका रहेगी और उसे भी कार्यक्रम स्थल से कुछ दूर पर रोक कर चरण पादुका को माथे पर रख कर लाया जाएगा । मालूम हो कि इस कार्यक्रम में पुरी शंकराचार्य जैसे महान विभूति का आगमन होगा इसके अलावा अन्य साधु संतों का समागम होगा जिसको लेकर जोर-शोर से तैयारी किया जा रहा है ।