दुर्गापुर : दामोदर घाटी निगम, दुर्गापुर ताप विद्युत केंद्र, राजभाषा कार्यान्वयन उप समिति के तत्वाधान में नराकास स्तरीय राजभाषा कार्यशाला दिनांक 21 मार्च 2024 को आयोजित की गयी।कार्यशाला में दुर्गापुर नराकास के सभी सदस्यों ने प्रतिभागिता की ।प्रमुख वक्ता के रूप में श्री विश्वजीत मजूमदार सहायक निदेशक, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय उपस्थित थे। जिन्होंने ई- टूल्स में हिंदी के प्रयोग के बारे में बहुत ही परिमार्जित रूप से व्याख्यान दिया। नरकास के सदस्य सचिव डॉक्टर आशुतोष तिवारी ने इस तरह की नराकास स्तरीय कार्यशाला किए जाने की अपील की तथा राजभाषा के उत्तरोत्तर प्रगति हेतु अपने सुझाव प्रस्तुत किया। अन्य संस्थाओं से आए अधिकारी गण भी अपने-अपने विचारों द्वारा राजभाषा के कार्यान्वयन संबंधी विचार प्रस्तुत किया ।कार्यक्रम का उद्घाटन श्री प्रशांत धावा,उप महाप्रबंधक प्रशासन ने दीप प्रज्वलित कर किया। वासुदेव मंडल, उप महाप्रबंधक विद्युत,डॉ दीपिका रॉय उप महाप्रबंधक स्वास्थ्य सेवाएं ,वरिष्ठ प्रबंधक गोपा चक्रवर्ती, वरिष्ठ प्रबंधक कुमुद रंजन झा ,वरिष्ठ प्रबंधक कौशल कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक रामवचन राव, सुदीप्त पांजा, वरिष्ठ प्रबंधक सतर्कता आदि अधिकारियों एवं कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ पिंकी जयसवाल, सहायक प्रबंधक राजभाषा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन कुमुद रंजन झा वरिष्ठ प्रबंधक ने दिया। मधुमिता शाह कनिष्ठ हिंदी अधिकारी ने कार्यक्रम की सफलता में पूरा सहयोग दिया।