कोलकाता । अमर विद्या की ओर से पूर्वी कम्प्लेक्स, कादापाड़ा, फुलबागान में होली मिलन समारोह में ढप्प – धमाल के सांस्कृतिक कार्यक्रम में सभी भाव विभोर हो गये ।
बसन्त (झबरू) दुजारी ने बताया समाजसेवी अमरचंद पारीक, विद्याधर पारीक, डी एन शर्मा, श्यामसुंदर पारीक, महावीर प्रसाद लाहोटी, मालचंद पारीक, केलास गट्टानी, सी के शर्मा, भूरजी सुथार, सुशील पेडीवाल, श्रीकिशन मूंधड़ा, अशोक बाहेती एवम सदस्यों ने परस्पर एक – दूसरे को होली की शुभकामना दी । श्रीबल्लभ दुजारी, सूर्यकांता, सुनीता, अनीता, कुणाल, राशी, वैभव एवम दुजारी परिवार के सदस्य सक्रिय रहे ।