रानीगंज। रानीगंज के एनएसबी रोड स्थित फायर ब्रिगेड के बगल में जगन्नाथ उद्यान निवासी तेल व्यवसायी उमेश कजरिया के आवासीय कार्यलय से 20 लाख रूपये नगद की चोरी की घटना से इलाके मे सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार व्यवसायी उमेश कजरिया अन्य दिनों की तरह मंगलवार की रात अपनी दुकान में काम खत्म कर ऊपर अपने घर चले गये। बाद में बुधवार की सुबह वह उठा और देखा कि उसके घर का सामने का दरवाजा बंद था। उसने चारों ओर देखा और देखा कि उसकी दुकान की एक ग्रिल खिड़की टूटी हुई थी, फिर उसने देखा कि उसका कैश बॉक्स और अन्य सामान उसके कैश बॉक्स के अंदर थे। उमेश कजरिया ने बताया कि करीब बीस लाख रुपये गायब हो गये, जिसे देखकर वह हैरान रह गये। इस चोरी को देखकर आप भी चौंक जाएंगे। वह छोटी सी खिड़की का ग्रिल तोड़ कर दुकान में प्रवेश कर खाद्य तेल व्यवसायी के कैश बॉक्स में रखे करीब बीस लाख रुपये की चोरी कर ली गयी। घनी आबादी वाले इस संभ्रांत इलाके में चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगे होने के बावजूद अपराधी खाद्य तेल कारोबारी के घर के अंदर दुकान में घुसकर इस भीषण चोरी को अंजाम देने में कैसे कामयाब हो गए। इस पर सवाल उठ रहे हैं।