वैद्यबाटी में ढहा पुराने मकान का हिस्सा, दो घायल

 हुगली, 19 मार्च । हुगली जिले के वैद्यबाटी में मंगलवार को एक पुराने घर का एक हिस्सा ढह गया। इस दौरान मकान तोड़ने में शामिल दो मजदूर घायल हो गये। गार्डेनरिच में बहुमंजिला इमारत गिरने की घटना के बाद राज्यभर में चल रहे बवाल के बीच वैद्यबाटी की घटना से सनसनी फैल गई।

सूत्रों के अनुसार, जीटी रोड पर वैद्यबाटी चौमाथा इलाके में एक पुराने मकान को तोड़ने का काम पिछले कुछ दिनों से चल रहा था। मंगलवार दोपहर ध्वस्तीकरण कार्य के दौरान मकान का एक हिस्सा जीटी रोड पर गिर गया और दो मजदूर घायल हो गये। उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि एक बड़ा हादसा लिए टल गया। सूचना पाकर श्रीरामपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। इस मामले में ठेकेदार समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि मकान अनुमति लेकर तोड़ा जा रहा था या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *