बराकर। आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 68 स्थित बराकर बाबा घाट मुक्ति धाम मे शनिवार को आसनसोल नगर निगम के द्वारा तृणमूल पार्षद राधा सिंह ने नारियल फोड़कर 12 लाख 28 हजार 621 रुपए की लागत से हाई मास्क लाईट की आधार शिला रखी, हालांकि यह आधार शिला आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय के हाँथो रखी जानी थी, पर कार्य मे ज्यादा व्यस्थता होने के कारण मेयर विधान उपाध्याय मौके पर पहुँच नही पाए, जिसके बाद पार्षद राधा सिंह ने नारियल फोड़ बराकर बाबा घाट मुक्ति धाम मे हाई मास्क लाईट का आधार शिला रखी, वहीं निगम द्वारा रखी जा रही हाई मास्क की आधार शिला के दौरान अभिषेक सिंह,हैप्पी सिंह,रमेश गुप्ता, गुड्डू खान, टोनी लोहिया, तारकेश्वर सिंह ,अमर दुबे,मुन्ना वर्मा, पप्पू लाल,विशाल तिवारी, महेश तिवारी, मोइज खान, सुल्तान भाई,नजमा खातून,सरिता देवी,सहित इलाके के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे
