
चित्तरंजन,16.03.2024; चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) ऊर्जा संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का पालन करते हुए सौर ऊर्जा का समुचित तरीके से उपयोग कर रहा है।
चिरेका में स्थापित सौर उर्जा की कुल संख्या :
चिरेका में 14 की संख्या में 6.5 मेगावाट क्षमता वाला रूफटॉप सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया गया जिसने प्रति वर्ष 6245055 Kwh सौर ऊर्जा का उत्पादन किया जा रहा है.
ऊर्जा से संचालित 42 स्ट्रीट लाइटों से प्रति वर्ष 5365 Kwh की ऊर्जा की बचत होती है और CO2 में 4.56 टन प्रति वर्ष की कमी।
तीन सोलर हाई मास्ट लाइटिंग सिस्टम से प्रति वर्ष 2.79 टन CO2 की कमी के साथ 3285 KWh ऊर्जा की बचत होती है।
चिरेका द्वारा उत्पादित और उपयोग की जाने वाली कुल सौर ऊर्जा 6253705 Kwh प्रति वर्ष है। जिससे प्रति वर्ष 2.82 करोड़ रुपये की बड़ी आर्थिक बचत भी हो रही है।
