Lok Sabha Election: पहले चरण में बीकानेर सहित इन लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव, 19 अप्रैल को पड़ेंगे वोट

Rajasthan LokSabha Election: देशभर में आज लोकसभा चुनावों को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने प्रेसवार्ता कर तारीखों का ऐलान कर दिया।

देशभर में अलग अलग 7 चरणो में चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटों पर मतदान की तारीखों का भी ऐलान हो गया।

राजस्थान की 25 सीटों में से 11 सीटों पर मतदान पहले चरण में सम्पन्न होगा तो वहीं शेष 14 लोकसभा सीटों पर दूसरे चरण में मतदान सम्पन्न होगा।

पहले चरण में मतदान 19 अप्रेल को होगा। इसमें श्रीगंगानगर, बीकानेर,चूरू, झुंझुनूं,सीकर,जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर और दौसा लोकसभा सीटों पर मतदान किया जाएगा।

इसके बाद दूसरे चरण के मतदान की 24 अप्रैल को शेष 14 सीट पर वोटिंग होगी। इसमें टोंक-सवाईमाधोपुर, अजमेर , नागौर, पाली,जोधपुर , बाड़मेर, जालोर ,उदयपुर,बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां लोकसभा सीटों पर मतदान होगा।

देश के सभी राज्यों के मतदान के एक साथ 4 जून को नतीजे आएंगे।

राजस्थान में पहले चरण में जहां मतदान होना है वहां आज हम सबसे पहले बात करते है बीकानेर लोकसभा सीट की।

बीकानेर राजस्थान का एक शहर है और राजस्थान के 25 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक हैं। बीकानेर राज्य का पुराना नाम जांगल देश था। यहां सबसे पहला लोकसभा चुनाव 1952 में हुआ था।

निर्दलीय पार्टी के महाराज करणी सिंह पहले सासंद बने थे। बीकानेर के आठ विधानसभा क्षेत्र हैं। बीकानेर का बीकानेर किला, जूनागढ़ दुर्ग, लक्ष्मी निवास महल, लालगढ़ महल, इनके अलावा यहां के जैन मंदिर, वैष्णव मंदिर काफी प्रसिद्ध हैं।

बीकानेर में तीन यूनिवर्सिटी अच्छी मानी जाती हैं जिनके नाम हैं महारानी सुदर्शना यूनिवर्सिटी, राजकीय डूंगर यूनिवर्सिटी और तीसरी गंगा शार्दुल राजकीय आचार्य संस्कृत यूनिवर्सीटी। बीकानेर की दिल्ली से दूरी 487.2 किलोमीटर है।

राजस्थान में लोकसभा चुनाव का पहला चरण 19 अप्रैल से शुरू होगा। बीकानेर में पहले ही चरण में मतदान होगा। इस चुनाव में 20 लाख से ज्यादा वोटर होंगे।

सबसे ज्यादा वोटर आठ विधानसभा क्षेत्रों वाले इस लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस और भाजपा दोनों अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है, वहीं निर्दलीय और अन्य पार्टियों के प्रत्याशी अभी घोषित होने शेष है। लोकसभा चुनाव में सबसे ज्यादा वोट नोखा विधानसभा क्षेत्र से होंगे, जबकि सबसे कम वोटर बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से होंगे।

अर्जुन-गोविंद में होगा मुकाबला

बीकानेर में केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को भाजपा से एक बार फिर से उम्मीदवार घोषित किया गया है। अर्जुनराम मेघवाल तीन बार लोकसभा सांसद निर्वाचित हो चुके है। अब एक बार फिर से चौथी बार आम चुनाव के मैदान में भाग्य आजमा रहे है।

अगर अर्जुनराम मेघवाल चौथी बार चुनाव जीत जाते है तो बीकानेर में सर्वाधिक लोकसभा चुनाव जीतने वाले नेता बन जाएंगे।

उधर कांग्रेस ने पूर्व कैबिनेट मंत्री गोविंद राम मेघवाल को प्रत्याशी बनाया है। गोविंदराम मेघवाल और अर्जुनराम दोनों जनता के बीच उतर भी चुके है। लगातार सार्वजनिक समारोह, चुनावी आयोजनों में शामिल होकर वोट मांगना भी शुरू कर दिया है।

आपकों बता दे कि साल 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा के अर्जुनराम मेघवाल ने कांग्रेस के मदनगोपाल को दो लाख 64 हजार 81 वोटों के भारी अंतर से हराकर जीत हासिल की थी ।

विधानसभा चुनाव में भी भाजपा ने 8 विधासनसभी सीटों में से 6 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं कांग्रेस के सिर्फ दो विधानसभा सीटों पर ही विधायक निर्वाचित हुए है।

विधानसभावार अगर वोटर्स पर नजर डाली जाए तो निर्वाचन विभाग की ओर से जारी आंकड़ो ंके हिसाब से बीकानेर पश्चिम विधानसभा सीट पर कुल 2 लाख 38 हजार 404 वोट है। खाजूवाला में 2 लाख 39 हजार 135 वोट,बीकानेर पूर्व में 2 लाख 47 हजार 967 वोट।

कोलायत में 2 लाख 57 हजार 068 वोट, लूणकरणसर में 2 लाख 63 हजार 389 वोट, श्रीडूंगरगढ़ में 2 लाख 67 हजार 703 वोट, नोखा में 2 लाख 83 हजार 593 वोट, अनूपगढ़ में 2 लाख 45 हजार 937 वोट है। लोकसभा क्षेत्र में आठ विधानसभा सीटों पर कुछ 20 लाख 43 हजार 196 हजार वोट है।

Purshottam Joshi 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?