कोलकाता, 8 मार्च । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महाशिवरात्रि के मौके पर शुभकामनाएं दी है। शुक्रवार को उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर बाबा भोलेनाथ की तस्वीर के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, सभी को महाशिवरात्रि की आंतरिक शुभकामनाएं।
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल के तारकेश्वर समेत बाबा भोले के मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। इस वर्ष महाशिवरात्रि 11 साल बाद शिवयोग में मनाई जा रही है। भक्तों के लिए इस दिन परमसिद्ध योग भी बन रहा है। इस दिन व्रत रखने से महाशिवरात्रि और शुक्र प्रदोष व्रत का लाभ एक साथ प्राप्त होगा। व्रत रख कर श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ को जल, दूध, बेलपत्र, भांग,धतूरा व पुष्प इत्यादि अर्पण कर पूजा-अर्चना कर रहे हैं।
