रानीगंज-: पांच सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने अंडाल विद्युत कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया. अंडाल बाजार स्थित बिजली कार्यालय के सामने ग्यारह बजे से धरना कार्यक्रम शुरू हुआ. विरोध के बाद पार्टी ने कार्यालय पदाधिकारी को मांग पत्र सौंपा. आंदोलन में भाजपा पार्टी के मंडल नंबर 4 के अध्यक्ष राखल चंद्र दास, रानीगंज विधानसभा पार्टी के संयोजक जयंत मिश्रा समेत अन्य नेता गण मौजूद रहे. मांगों में बढ़े हुए बिजली बिल को वापस लेने, हर माह रीडिंग लेने, फर्जी बिल भेजने पर रोक लगाने, साल में कम से कम एक बार मीटर की जांच करने और ग्राहकों के आवेदन के बाद शीघ्र बिजली कनेक्शन देने की मांग शामिल है। जयंत मिश्रा ने कहा कि अगर मांगें पूरी नहीं हुईं तो आने वाले दिनों में बड़ा आंदोलन होगा. अंडाल बिजली विभाग के अधिकारी शुबोंग भट्टाचार्य ने कहा कि वे मांग पत्र उच्च अधिकारी को भेजने की व्यवस्था करेंगे.