रानीगंज। आज ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के स्थापना दिवस के गौरवशाली अवसर पर पश्चिम बर्धमान जिले के एआईएमआईएम जिला अध्यक्ष दानिश अजीज और जिले के एआईएमआईएम नेताओं एवं प्रतिनिधियों के साथ आज रानीगंज दरगाह शरीफ गए और हज़रत गौश-ए-बंगला बाबा के दरगाह पर चादर पोशी की । इस मौके पर उन्होंने पश्चिम बर्धमान जिला में एआईएमआईएम पार्टी के विकास के लिए प्रार्थना की और पार्टी सुप्रीमो बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी के लिए भी प्रार्थना किये। इस मौके पर अधिवक्ता मेराज आलम (एआईएमआईएम जिला कानूनी सलाहकार),सरवर इफ्तेखार (उपाध्यक्ष जिला एआईएमआईएम ),अनवर हुसैन (वरिष्ठ जिला नेता एआईएमआईएम),
नदीम अख्तर (जिला कार्यकारी अध्यक्ष एआईएमआईएम ),सनाउल्लाह खान (रानीगंज विधानसभा एआईएमआईएम नेता) आतिफ मलिक (जिला एआईएमआईएम कार्यकारी अध्यक्ष)
शाहिद मंसूर (युवा नेता जिला एआईएमआईएम ) सहित कई और प्रतिनिधि और नेता वहां मौजूद थे।