आसनसोल। भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह को भाजपा ने आसनसोल से लोकसभा प्रत्याशी बनाया है। पवन सिंह के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा कई माह से चल रही थी।नई दिल्ली में आज भाजपा कार्यालय की ओर से 16 राज्यों के 195 प्रत्याशियों के नाम की लिस्ट जारी की है जिसमे पवन सिंह के नाम की घोषणा की गई। आपको बता दें कि आसनसोल लोकसभा सीट पर कौन भाजपा का उम्मीदवार होगा इसे लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे थे आखिरकार उन अटकलों पर विराम लगाते हुए आज पवन सिंह के नाम की घोषणा कर दी गई।