रानीगंज / यूरोकिड्स प्री स्कूल का 20वां वार्षिक दिवस था, जिसकी बहुत उमंग के साथ मिनी हॉल में मनाया गया।
130 बच्चों ने भाग लिया, अपने भाषण नृत्य और गायन से सबके मन को लुभाया।
अलग-अलग थीम के साथ डांस प्रस्तुति की गई जैसे खुशी, धर्म, कार्निवल और रेट्रो का आनंद।
कुछ माताओं के मंच पर आकर अपने दिल से मैम का धन्यवाद किया कि वो सभी शुद्ध साल बच्चों को इतना प्यार से रख कर उन्हें समग्र रूप से विकसित करते हैं।
ये 20 साल में ये स्कूल हमें अपनी बुलंदियों से ऊंचा कर रहा है। सभी माता-पिता की ख़ुशी देखने लायक थी। बच्चों को अलग-अलग अवॉर्ड दिए गए। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सुप्रसिद्ध समाजसेवी एवं रोटरी इंटरनेशनल रानीगंज के संस्थापक सुरेंद्र झुनझुनवाला ने कहा कि छोटे-छोटे बच्चों की प्रतिभा को निखारने का काम कर रही है स्कूल की प्रिंसिपल एवं अध्यक्ष अनुराधा झुनझुनवाला इसके लिए रानीगंज वासियों की ओर से मैं उनका आभार प्रकट करता हूं। जिस तरह घर की बुनियाद मजबूत होनी चाहिए इस तरह यूरोकिड्स स्कूल में छोटे-छोटे बच्चों की बुनियाद को मजबूत किया जाता है बचपन से ही उनकी प्रतिभा काफी उजागर की जाती है।