कुल्टी । आगामी लोकसभा चुनाव से पहले फिर तृणमूल कांग्रेस को लगा बड़ा झटका,आसनसोल नगर निगम के पूर्व मेयर सह भाजपा प्रदेश कमेटी सदस्य जितेंद्र तिवारी के नेतृत्व मे बाउरी समाज के लगभग 150 से अधिक पुरुष और महिला तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा का झंडा थाम लिया है। कुल्टी विधानसभा अंतर्गत 19 नंबर वार्ड स्थित बेलरुई राय पाड़ा में गुरुवार भारतीय जनता पार्टी की ओर से एक सभा की गई। इस मौके पर भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की बहुत सारे योजनाओं का लाभ पश्चिम बंगाल के लोगों को राज्य सरकार नहीं देती है। केंद्र सरकार की योजनाओं का नाम बदल कर राज्य के लोगों को दी जाती है। राज्य में चल रहे भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए तृणमूल को राज्य से हटाना होगा। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को भारी बहुमत से बिजयी बनाना होगा। बाउरी समाज और महिलाएं तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुईं। बाउरी समाज के लगभग 150 से अधिक पुरुष और 150 से अधिक महीला तृणमूल कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुई। जितेंद्र तिवारी के हाथों सभी ने भाजपा का झंडा थाम कर भाजपा में शामिल हुए। मौके पर पार्षद गौरव गुप्ता, राम बाउरी, रोहित राउत, सत्यजित दास सहित दर्जनों नेता उपस्थित थे।