बर्दवान/पानागढ़. पूर्व बर्दवान जिले के मंगलकोट थाना इलाके के पिंडिरा गांव में बुधवार को छिपाकर रखी हुई सदियों पुरानी मूर्ति बरामद की गई. स्थानीय सूत्रों के अनुसार यह मूर्ति गुप्त काल की विष्णु मूर्ति है. इसके साथ ही एक बहुत पुराना शिव लिंग भी बरामद हुआ. विष्णु की मूर्ति हाल ही में दक्षिणपूर्व मंगलकोट के वाल्याग्राम पंचायत के अंतर्गत पिंडिरा गांव के एक मंदिर से चोरी हो गई थी. पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद इस कीमती प्राचीन मूर्ति को बरामद कर लिया.