बॉलीवुड की दिग्गज फिल्म अभिनेत्री रहीं जया प्रदा इस वक्त मुसीबत में हैं। उनके साथ कुछ ऐसा हुआ है जो कि उनके फैंस को हैरान और परेशान करने क लिए काफी है। दरअसल अभिनेत्री के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी हो चुका है और कोर्ट के द्वारा उनको फरार भी साबित किया जा चुका है।
अब हालत ये है कि कोर्ट ने फरार जया प्रदा को ढूंढकर पकड़ने और कोर्ट में लाने के ऑर्डर पुलिस को दिए हैं। उत्तर प्रदेश के रामपुर की एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट ट्रायल कोर्ट में जया प्रदा को आना था लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
हाजिर ना होने की शक्ल में उनको फरार घोषित करते हुए सीओ के नेतृत्व में टीम को जिम्मेदारी दी गई है कि वो जया प्रदा की तलाश करें। आचार संहिता के दो मामले उनपर दर्ज हैं और वो लगातार इसको लेकर गैरहाजिर रह रही हैं।
उनको करीब 7 बार गैरजमानती वारंट भेजा गया है लेकिन वो नहीं हाजिर हुईँ। अब उनको किसी भी हाल ही में हाजिर होना पड़ेगा और इसके लिए पुलिस एक्शन में है। जया प्रदा के खिलाफ धारा 82 सीआरपीसी के तहत एक्शन लिया जा रहा है।
जया प्रदा पर चल रहा ये मामला साल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान का है। पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ केमरी और स्वार थाने में आचार संहिता उल्लंघन के दो मामले दर्ज हुए थे जिसको उन्होने कभी गंभीरता से नहीं लिया। हालांकि अब देखने वाली बात होगी कि जया प्रदा कब पुलिस के हत्थे चढ़ती हैं। कोर्ट से उनके खिलाफ काफी सख्त आदेश जारी हो चुके हैं।
2023 से हाजिर नहीं हुईं
खबरें हैं कि पूर्व सांसद और एक्ट्रेस जया प्रदा साल 2023 से कोर्ट में नहीं आ रही हैं। फरार घोषित हो चुकी जया प्रदा के खिलाफ कोर्ट अब कैसा एक्शन लेती है ये तो वक्त ही बताएगा। फिलहाल वो कहां हैं इस बात की जानकारी किसी को भी नहीं है।
एक जमाने पर वो करोड़ों दिलों पर राज करती थीं और अमिताभ बच्चन के साथ उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया जाता था। फिल्मों से राजनीति में आने के बाद जया प्रदा को काफी उतार चढ़ाव देखने को मिले है।