प्रधानमंत्री ने किया अमृत भारत स्टेशन परियोजना का वर्चुअल शिलान्यास,बैंडेल में आयोजित समारोह में शामिल हुए राज्यपाल

हुगली, 26 फरवरी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को वर्चुअल माध्यम से अमृत भारत स्टेशन परियोजना की आधारशिला रखी। सोमवार को बैंडेल में आयोजित शिलान्यास समारोह में राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस मौजूद थे।

उद्घाटन समारोह बैंडेल स्टेशन से सटे शरतचंद्र रेल इंस्टीट्यूट में आयोजित किया गया। प्रधानमंत्री के वर्चुअल उद्घाटन समारोह के सीधे प्रसारण के लिए स्टेशन परिसर में कई विशाल स्क्रीन लगाए गए थे।

राज्यपाल हावड़ा स्टेशन से विशेष ट्रेन से बैंडेल स्टेशन पहुंचे। पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक मिलिंद के देउस्कर ने स्वागत भाषण दिया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हुआ। रेलवे सूत्रों के मुताबिक अमृत भारत परियोजना के तहत जिले के बैंडेल, चंदननगर और डानकुनी रेलवे स्टेशनों का बुनियादी ढांचा बदला जाएगा। जिले के तीन स्टेशनों के बुनियादी ढांचे के विकास पर 340.4 करोड़ की लागत आएगी।

उल्लेखनीय है कि इस प्रोजेक्ट के तहत राज्य के 17 स्टेशनों का इंफ्रास्ट्रक्चर बदला जाएगा। वहीं, 553 स्टेशनों को विकसित कर 1200 रोड ओवरब्रिज पर अंडरपास का निर्माण किया जाएगा। फिलहाल राज्य में कुल 4100 करोड़ की लागत से 9 परियोजनाएं चल रही हैं। राज्य के चार रेलवे स्टेशनों हावड़ा, आसनसोल, बैंडेल और कोलकाता टर्मिनल को विश्वस्तरीय बनाने के लिए 13,810 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं। सोमवार को देश के 2139 स्टेशनों पर एक साथ यह आयोजन किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सिर्फ बैंडेल स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने की लागत के लिए 307 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। बैंडेल स्टेशन को विश्व स्तरीय अत्याधुनिक स्टेशन में अपग्रेड किया जाएगा। भारत की सबसे बड़ी नॉन-इंटरलॉकिंग परियोजना हाल ही में बैंडेल में पूरी हुई है। इस अवसर पर पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक मिलिंद के देउस्कर, मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार सहित वरिष्ठ रेलवे अधिकारी उपस्थित थे।

चंदनगनगर में इस समारोह के दौरान प्रदेश और जिला भाजपा के कई नेताओं को देखा गया जिनमे दीपांजन गुहा, सुबीर नाग, कृष्णा भट्टाचार्य, गोपाल उपाध्याय, पंकज राय, अनिल राय, गोपाल चौबे सहित कई बड़े नाम शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?