मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की राधिका मर्चेंट से शादी होने वाली है। भव्य शादी से पहले मार्च में प्री-वेडिंग उत्सवों को भी शानदार तरीके से मनाए जाने की तैयारी है।
इसमें पूरी दुनिया की बिलेनियर हस्तियों से लेकर मशहूर सितारें भी शामिल होंगे। वहीं इस शादी से पहले अंबानी परिवार ने गुजरात के जामनगर में एक बड़े मंदिर परिसर में भव्य मंदिर बनवाने की सुविधाएं मुहैया कराई हैं। नीता अंबानी की ओर से जामनगर के विशाल मंदिर परिसर में 14 मंदिर बनवाए गए हैं। इनमें गहरे नक्काशीदार खंबे, देवी-देवताओं की मूर्तियां औक फ्रेस्को स्टाइल की पेटिंग बनवाई गई है।यह पीढ़ियां से चली आ रही कलात्मक विरासत देखते बनती है। ये मंदिर परिसर भारत की समृद्ध सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पहचान को ध्यान में रखते हुए और शादी के उत्सव के केंद्र में रखते हुए बनाए गए हैं। इससे संदेश साफ है कि नीता अंबानी भारतीय विरासत, परंपरा और संस्कृति को संरक्षित करने की दिशा में खूब काम कर रही हैं।
नीता अंबानी ने भक्तों से की बातचीत
मंदिर परिसर में यात्रा के दौरान नीता अंबानी ने मंदिर के कार्यकर्ताओं और भक्तों से बातचीत की। मंदिर के निर्माण काम में जुटे मूर्तिकार ने कहा कि नीता मैम ने बेहद शुभ अवसर पर बुलाया है। अनंतजी की शादी में 14 मंदिरों का निर्माण हुआ है। कारीगरों ने कहा कि इससे उन्हें यह महसूस होता है कि वो भी शादी का हिस्सा हैं। इन मंदिरों का निर्माण जामनगर के मोतीखावड़ी में स्थिति मंदिर परिसर में 14 नए मंदिर बनवाए गए हैं। बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका की शादी 12 जुलाई को मुंबई में होगी। इससे पहले 1 से 3 मार्च तक प्री वेडिंग समारोह होगा।
इस बीच, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग समारोह के लिए अतिथि सूची में दुनिया भर से प्रमुख हस्तियां शामिल हैं। जिनमें Google के सीईओ सुंदर पिचाई, माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स, मेटा के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की बेटी इवांका ट्रम्प शामिल हैं।