आसनसोल। ईसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री समीरन दत्ता ने राजमहल क्षेत्र का एक दिवसीय दौरा किया। इस दौरान उन्होंने लोहंडिया पैच , तलझारी पैच , BLS पैच का विधिवत निरीक्षण किया । तत्पश्चात RCML क्रशर का भी निरीक्षण किया जहां पर उनके करकमलों द्वारा मिस्ट गन (Mist Gun) का उद्घाटन किया गया एवं एएमपीएल कैंप में वृक्षारोपण किया। फिर उन्होंने RCML साईडिंग एवं Hurra C का निरीक्षण किया। इस दौरान कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) नीति के अंतर्गत ई- रिक्शा वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लिया और लाभार्थियों को ई-रिक्शा सौंपा। उन्होंने अपने अभिवादन में राजमहल के प्रभावित क्षेत्रों में अधिक से अधिक सीएसआर योजनाओं को लागू करने की बात कही एवं यूनियन के सदस्यों के साथ परिचयात्मक बैठक की।
गौरतलब है कि क्षेत्र में अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक महोदय के आगमन पर उनका स्वागत क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री ए एन नायक के नेतृत्व में मुख्य प्रबंधक (संचालन) श्री सतीश मुरारी, महाप्रबंधक (खनन)/हुर्रा सी परियोजना श्री ओ पी चौबे, मुख्य प्रबंधक श्री आर के सिंह, (खनन)/(भू एवं विकास), क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक श्री संतोष कुमार प्रधान ने किया । इस दौरान श्री नायक ने कहा कि निदेशक महोदय के आगमन से क्षेत्र के अधिकारियों एवं कर्मचारियों में उत्साह है एवं उनके सुझाव एवं निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। इस मौके पर महाप्रबंधक श्री एस॰के॰ गायकवाड़, महाप्रबंधक (उत्खनन) श्री डी॰ के॰ वर्मा, क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक श्री एस॰ के॰ अंबासता एवं अन्य क्षेत्रीय अधिकारीगण उपस्थित थे।