
पांडवेश्वर। पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुमारडीही ग्राम बस स्टैंड के पास नवनिर्मित सामुदायिक भवन का उद्घाटन आसनसोल लोकसभा क्षेत्र के सांसद व अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने फिता काटकर किया। सांसद कोटे के फंड से लगभग 50 लाख रुपए की लागत से इस सामुदायिक भवन का निर्माण किया गया है।इस मौके पर पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सह तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, पांडवेश्वर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष कीरीटी मुखर्जी,पंचायत समिती सभापति रमा रूइदास, सह सभापति जलधर हेम्ब्रम, प्रधान टिया बाग्दी, रामचरित्र पासवान सहित तृणमूल कांग्रेस के तमान कार्यकर्ता एवं समर्थक उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती नेतृत्व तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा का जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस नेता कृष्णा राय ने सांसद को एक मांग पत्र दिया जिसमें उखड़ा रेलवे स्टेशन पर मेल एक्सप्रेस ट्रेन ठहराव की मांग किया। सभा को संबोधित करते हुए सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा के सांसद कोटे के फंड से सबसे पहले पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र में काम हुआ है। वहीं उन्होंने पश्चिम बंगाल में सबसे पहले आसनसोल लोकसभा सीट से उम्मीदवार के रूप अपने नाम का ऐलान होने पर उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को धन्यवाद दिया। वहीं इस मौके पर विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने सामुदायिक भवन के लिए सांसद शत्रुघ्न सिन्हा का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस बार और भी ज्यादा वोटो से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को जीताकर दिल्ली भेजेंगे।
