कोलकाता । पश्चिम बंगाल राज्य विधानसभा का बजट सत्र आगामी सात मार्च को दोपहर 2:00 बजे से शुरू होने को लेकर अभी भी जटिलताएं नहीं कम हो रहीं। विधानसभा का सत्र शुरू करने को लेकर राज्यपाल लिखित में राज्य सरकार से अनुरोध पत्र लेने पर अड़े हुए हैं। इसे लेकर मंगलवार को राज्य के मुख्य सचिव हरि कृष्ण द्विवेदी ने राजभवन कोलकाता में जाकर गवर्नर से मुलाकात की है। इसकी तस्वीरें खुद राज्यपाल ने ट्विटर पर डाली है। राजभवन सूत्रों ने बताया कि सुबह 10:00 बजे के करीब मुख्य सचिव आए थे और करीब 20 मिनट तक राज्यपाल के साथ उन्होंने बैठक की है। राजभवन सूत्रों ने बताया है की मुख्य सचिव ने राज्यपाल से आगामी सात मार्च को दोपहर 2:00 बजे विधानसभा का सत्र बुलाने की गुजारिश की है लेकिन गवर्नर ने उन्हें यह कहकर वापस लौटा दिया है कि 28 फरवरी को मंत्रिमंडल की बैठक में बजट सत्र के आयोजन को लेकर जो लिखित में प्रस्ताव दिया गया है उसे राजभवन भेजा जाए। कुल मिलाकर कहें तो आगामी सात मार्च को दोपहर 2:00 बजे से राज्यपाल के बुलाने के बाद ही विधानसभा का बजट सत्र शुरू होगा लेकिन अभी तक कागजी कार्रवाई पूरी नहीं होने की वजह से इसे आधिकारिक रूप नहीं दिया जा सका है। सूत्रों ने यह भी बताया है कि विधानसभा का सत्र बुलाने को लेकर टाइपिंग एरर की वजह से बनी भ्रम की स्थिति पर भी मुख्य सचिव ने स्थिति स्पष्ट की है और राज्यपाल को आश्वस्त किया है कि इस तरह की गलतियां भविष्य में नहीं होंगी।