बीएसएफ ने सीमा पर पकड़ा 65.5 लाख का सोना, तीन गिरफ्तार

कोलकाता, 22 फरवरी । उत्तर 24 परगना जिले से सटी सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की टीम ने करीब 65.53 लाख के सोने के 10 बिस्किट बरामद किए हैं। बीएसएफ की ओर से गुरुवार अपराह्न जारी बयान में इस बारे में जानकारी दी गई है।

इसमें बताया गया है कि बुधवार रात सोने की तस्करी के प्रयास को विफल करते हुए, आईसीपी पेट्रापोल पर नियमित तलाशी के दौरान मेटल डिटेक्टर की मदद से तीन यात्रियों को 1,048.61 ग्राम सोने की तस्करी करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किए। जब्त सोने की कीमत लगभग 65, लाख 53 हजार 812 रुपये है। तस्कर इन सोने को बांग्लादेश से भारत लाने की कोशिश कर रहे थे। पकड़े गए तीनों तस्करों की पहचान अबू बकर मुंशी (27), परवीन अख्तर (44) और सैफुल इस्लाम एमडी (46) के रूप में हुई है। तीनों को अलग-अलग ऑपरेशन में पकड़ा गया है। इन्हें स्थानीय कस्टम विभाग के हवाले कर दिया गया है।

जवानों की इस उपलब्धि पर दक्षिण बंगाल सीमान्त के जनसंपर्क अधिकारी ए.के. आर्य, डीआईजी ने खुशी जताई और उन्होंने आगे कहा कि कुख्यात तस्कर गरीब और भोले-भाले लोगों को कम पैसों का लालच देकर अपने जाल में फंसाते हैं। कुख्यात तस्करी गिरोह सीधे तौर पर तस्करी जैसे अपराधों में शामिल नहीं होते हैं, इसलिए वे गरीब लोगों को निशाना बनाते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी तस्करी की सूचना देने वालों को इनाम दिया जाएगा और पहचान गुप्त रखी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?