चिरकुंडा।चिरकुडा युवा राजद जिला कमेटी की बैठक चिरकुंडा में संपन्न हुई।बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर संगठनात्मक दृष्टि से 12 प्रखंड और 2 नगर में चौपाल लगाने हेतू सभी प्रखंड व नगर में प्रभारी की नियुक्ति युवा राजद के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा उर्फ बिट्टू मिश्रा की मौजूदगी में किया गया।बैठक में कहा गया कि भारतीय संविधान का अधिकार और लोकतंत्र की स्वतन्त्रता पर चर्चा करके सभी जनता के बीच मे जाने का काम करेंगे। हर जन के नायक डा भीमराव अम्बेडकर के संघर्ष पूर्ण जीवनी के बारे मे जानना पूरे समाज को जरूरत है। चौपाल के माध्यम से युवा-राजद धनबाद जिला सभी पंचायतो मे जाएगी।
बैठक में सर्वसम्मति से प्रभारी की नियुक्ति की गई जिसमे
निरसा प्रखंड से रौशन सिंह, कलियासोल प्रखंड से भीम साव, एग्यारकुंड प्रखंड से संतोष यादव,गोविन्दपुर प्रखंड से अशोक यादव,बलियापुर प्रखंड से किशोरी यादव,पूर्वी टुंडी से गौतम शर्मा,पश्चिम टुंडी से मो फरहान खान,तोपचांची से करूणानिधि पाण्डेय,धनबाद से विवेक सिंह,बाघमारा से मो शहज्जाद अंसारी,चिरकुंडा नगर से मो नौशाद अंसारी, झरिया नगर से विक्रम यादव प्रभारी बनाए गए।
मौके पर युवा-राजद प्रदेश सचिव लालबाबू यादव,जिला प्रवक्ता शहज्जाद अंसारी,जिला महासचिव भीम साव और मो फरहान खान,जिला सचिव विक्रम यादव,जिला कार्यालय प्रभारी किशोरी यादव,युवा-राजद निरसा प्रखंड अध्यक्ष बबलू शर्मा, मो नौशाद, मुन्ना यादव आदि थे।
