
रानीगंज/रानीगंज रोटरी क्लब इंटरनेशनल के द्वारा स्पोर्ट्स असेंबली के हाल में स्वर्ण उत्सव म्यूजिकल के तर्ज पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया कोलकाता के सुप्रसिद्ध म्यूजिक एंकर रजत वेध ने अंताक्षरी प्रतियोगिता का संचालन किया। रोटरी 324 जिला के विभिन्न स्थान से आए सदस्यों ने अंताक्षरी ग्रुप में हिस्सा लिया विजेता टीम रानीगंज की महिला विंग इनरव्हील क्लब रहे । इनरव्हील क्लब के नेहा अंबानी, श्वेता बरनवाल एवं प्रीति झुनझुनवाला ने अंताक्षरी में बेहतरीन प्रदर्शन किया। महिला संस्था के अध्यक्ष ज्योति साव ने कहा कि जिला समावेश भव्य रूप से रानीगंज में मनाया गया सबसे खुशी की बात यह है कि म्यूजिक के कार्यक्रम अंताक्षरी में विजेता टीम हमारे रानीगंज की महिला विंग रही रानीगंज के रोटरी सदस्यों ने केक काटकर खुशी जाहिर की। इस मौके पर जिला गवर्नर नीलेश अग्रवाल ने कहा कि जिला कॉन्फ्रेंस में सभी ने आनंद उठाया हम लोग आयोजन टीम के अध्यक्ष स्मिथ झुनझुनवाला एवं डॉ राजेश गुप्ता के प्रति आभार प्रकट करते हैं। रानीगंज रोटरी क्लब के 53 वर्षों से संस्थापक सदस्य सुरेंद्र झुनझुनवाला एवं जय साव को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
