कुल्टी । कुल्टी ब्लॉक कांग्रेस का एक कर्मी सम्मेलन नियामतपुर फाड़ी के समीप एक मैदान में आयोजित किया गया । इस सम्मेलन में मुख्य रूप से पश्चिम बर्दवान जिला अध्यक्ष देवेश चक्रवर्ती उपाध्यक्ष चंडी चटर्जी, उपाध्यक्ष हरदान मंडल, महासचिव पमालू मजूमदार उपस्थित रहे ।वहीं मंच का संचालन कुल्टी ब्लॉक अध्यक्ष सुकांत बनर्जी ने किया । इस अवसर पर श्री चक्रवर्ती ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव के पहले कुल्टी विधानसभा अंतर्गत 28 वार्ड के लोगों को लेकर एक कर्मी सम्मेलन किया जा रहा है । आने वाले चुनाव में प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर कर्मी बैठक की जा रही है । कुल्टी में रविवार को एक बैठा की गई । जिसमें 28 वार्ड के कांग्रेस के पदाधिकारी गण उपस्थित थे । वही चंडी चटर्जी ने कहा कि आने वाला समय में हम लोगों को संगठन को मजबूत करना मुख्य लक्ष्य रहेगा । अपने जो कर्मी किसी कारण सक्रियता कम कर दिए हैं । उन्हें पूर्ण रूप से सक्रिय करना होगा और हर बुथ स्तर पर अपने कर्मियों को पुनः जगाना है । पूरे जिला के वार्ड स्तर पर लोगों को जोड़ना हमारा लक्ष्य होना चाहिए ।
मौके पर तपन बनर्जी, हरे राम चौधरी, विमान मुखर्जी, बाबू बनर्जी, इम्तियाज़ खान ,सिराजुल, मोहम्मद राजू, सुनील महंती, मोहम्मद सलाउद्दीन इत्यादि उपस्थित रहे ।
