कुल्टी । आसनसोल नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के एमएमआईसी देवेंदु भगत के नेतृत्व में फाइलेरिया नियंत्रण को लेकर कुल्टी क्लब में एक बैठक का आयोजन किया गया । बैठक मे काफी संख्या में चिकित्सकों के अलावा सैकडों की संख्या में हेल्थ वर्कर एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं ने भाग लिया । इस बैठक को लेकर नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के एमएमआईसी देवेंदु भगत ने कहा कि हेल्थ वर्कर एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा प्रत्येक स्कूल के बच्चों को फाइलेरिया दवा देने एवं घर घर जाकर दवा वितरण करने का कार्य जोर शोर से किया जा रहा है ।उन्होंने कहा कि नगर निगम की ओर से फाइलेरिया की रोकथाम को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है । श्री भगत ने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने में जिला अस्पताल के चिकित्सकों के अलावा विभिन्न स्वास्थ केंद्र के चिकित्सकों ने महत्वपूर्ण भूमिका पालन किया है । इस अवसर पर जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सक अनिरूद देव, एमएमआईसी इंद्राणी मिश्रा,बोरो चेयरमैन चैतन्य मांझी सहित काफी संख्या में चिकित्सक एवं हेल्थ वर्कर महिलाओं ने भाग लिया ।
