चितरंजन (संवाददाता):- सालनपुर थाना अंतर्गत सालनपुर में डालमिया रेलवे लाइन के सामने एक मोटरसाइकिल सवार को धारदार हथियार से पीटा गया।बदमाशों ने मोबाइल फोन और नकदी छीन ली और भाग गए।इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। सालनपुर-डालमिया रेलवे लाइन के सामने जंगल में छिपे गिरोह के तीन सदस्य सड़क पर आए मोटरसाइकिल सवारों के एक जत्थे को लूट कर नकदी सहित उनके मोबाइल फोन और घड़ियां भी छीन ली. कथित तौर पर उन्हें धारदार हथियारों से भी पीटा गया. पता चला कि डाबर गांव निवासी बसु चौहान बंजेमारी कोलियरी में काम करने के लिए जा रहे थे, तभी तीन बदमाश मुंह ढके जंगल से बाहर आए और उन्हें धारदार हथियारों से पीटा और उनकी जेब से मोबाइल फोन और घड़ी छीन ली. गांव फुलबेरिया निवासी पिंटू नंदी नाम के एक व्यक्ति को रात में बोंजमरी कोलियरी में काम पर जाते समय मोटरसाइकिल पर रात में रोक लिया गया और नकदी सहित उसका मोबाइल फोन छीन लिया गया और उसे भी पीटा गया.दो ग्रामीणों को लूट लिया गया और दो ग्रामीणों को लूट लिया गया. पीटा। उन्होंने उनकी मोटरसाइकिल छीनने की कोशिश की लेकिन बदमाश नाकाम रहे। घटना की सूचना सालनपुर थाने में दी गई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। लेकिन सवाल यह है कि कैसे बदमाश सालनपुर ब्लॉक में परेशान कर रहे हैं। इसलिए सालनपुर के लोग अपने दिन इसी में बिता रहे हैं डर