फिटनेस एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरुक करना उद्देश्य
दुर्गापुर (संवाददाता) : देश के युवाओ को फिट रहने एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता फैलाने के उद्देश्य लिए 22 फरवरी को हावड़ा ब्रिज से लद्दाख तक पद यात्रा पर निकला मिलन माझी रविवार दुर्गापुर पहुंचा. दुर्गापुर के सिटी सेंटर के इलाके में उसने पत्रकारों को बताया कि कोलकाता से लद्दाख तक 26 सौ किलोमीटर तक पैदल सफर करना लक्ष्य है. मिलन माझी सिंगूर निवासी चाय विक्रेता अनिल मांझी का पुत्र है. मिलन माझी ने बताया कि सपना देखना सभी का अधिकार है, सपने को साकार करने के लिए कठिन परिश्रम की जरूरत होती है. युवा वर्ग को अपने सपने को साकार के लिए कठोर परिश्रम करना चाहिए. आने वाले पीढ़ी के बचाव के लिए पर्यावरण संरक्षण बेहद ही जरूरी है. लद्दाख तक पैदल पहुंचना बेहद ही कठिन है. लेकिन असंभव नहीं है. 100 दिनों के भीतर लद्दाख पहुंचने का विश्व रिकॉर्ड दर्ज है. मैं 100 दिन से कम समय में लद्दाख पहुंचने का प्रयास कर विश्व रिकॉर्ड बनाने सपना देखा हूं. हर दिन 30 से 35 किलोमीटर पैदल चल रहा हूं।