कोलकाता । सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय ने श्री विशुद्धानंद हॉस्पिटल में रोगियों के लिये कम्बल प्रदान करते हुए हॉस्पिटल मैनेजमेंट की कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की । उन्होंने हॉस्पिटल में रोगियों की सुविधा, सेवाओं के विस्तार के लिये सदैव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया । विधायक विवेक गुप्त ने हॉस्पिटल द्वारा प्रदत्त सेवाओं के लिये मैनेजमेंट की प्रशंसा की एवम कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया । वार्ड 42 के पार्षद महेश शर्मा ने हॉस्पिटल में बर्न यूनिट को पुनः प्रारम्भ करने का निवेदन करते हुए सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया ।
हॉस्पिटल के प्रधान सचिव सुरेन्द्र अग्रवाल ने रोगियों को प्रदत्त सेवाओं के विस्तार, निरन्तर विकास, डायलिसिस यूनिट, स्वास्थ्य साथी कार्ड की सुविधा की जानकारी दी ।इस अवसर पर भगवान शर्मा (हंस द फाउंडेशन), जगमोहन बागला, महावीर प्रसाद अग्रवाल, हेमचंद अग्रवाल, विष्णु शर्मा, बलदेव केडिया, मनोज पराशर, विष्णु मस्करा, सुरेश परसरामपुरिया, राजकुमार व्यास, विनोद जालान एवम अतिथि उपस्थित थे ।
इस कार्यक्रम का संचालन दीपक बंका ने किया । इस कार्यक्रम में ओमप्रकाश पोद्दार (पूर्व पार्षद), स्वपन बर्मन, तपन राय, अशोक झा, वरुण मल्लिक, अशोक ओझा, स्वयं प्रकाश पुरोहित, दीपक निगानिया, अनिला खान एवम कार्यकर्ता सक्रिय रहे ।