पानागढ़ ! पानागढ़ बाजार स्थित ज्ञाननिकेतन स्कूल में हर वर्ष कि भांति इस वर्ष भी बच्चो की सालाना खेल कूद प्रतियोगिताये सोमवार को पानागढ़ गुरुनानक गुरुद्वारा के मैदान में संपन्न की गई !गौरतलब हो पिछले सप्ताह से ही स्कूली बच्चे, बच्चियों ने तैयारी शुरू कर दी थी ! जिसके पिछे स्कूल के खेल शिक्षक शिव कुमार एवं अन्य शिक्षक मंडली की काफी कड़ी मेहनत रही जिससे बच्चो को फाइनल प्रतियोगिता के लिए तैयार किया गया ! सोमवार को बच्चो में खेल के प्रति काफी उत्साह देखा गया ! खेल प्रतियोगिता के फाइनल में आज विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे दुर्गापुर नेपाली पाड़ा स्कूल के प्रधानचार्य डॉक्टर कलीमूल हक़ साहब, स्कूल के अध्यक्ष सरदार किरपाल सिंह,सचिव ओम प्रकाश अग्रवाल,सहायक सचिव कृष्णा प्रशाद गुप्ता, व्यवसायी मदन अग्रहरि प्रधनाचर्य उपेंद्र कुमार सिन्हा, मिनोति बनर्जी तथा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार हरबंश सिंह एवं अन्य शामिल रहे ! लंबी दौड़,लांग जम्प,हाइ जम्प शट फुट, कई एक खेलो में बच्चो ने काफी उत्साह दिखाया प्रतियोगिता में अब्बल रहे बच्चो को मैडल एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया !…खेल के दौरान पहुँचे हुए सभी बच्चो एवं अभिभावकों के लिए गुरुद्वारा लंगर घर मे भोजन की व्यवस्था की गई थी !..