नियामतपुर । ऑल इंडिया कनफेडरेशन ऑफ एससी एसटी ऑर्गेनाइजेशन पश्चिम बर्धमान द्वारा नियामतपुर के इस्को रोड स्थित एक मैरिज हॉल में जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में स्टेट अध्यक्ष वासुदेव मंडल विशेष अतिथि स्टेट जनरल सेक्रेटरी सपन कुमार हलदर प्रवक्ता सह स्टेट सहायक महासचिव अरूप विश्वास तीरक कुमार सरदार कोषाध्यक्ष मुख्य रूप से उपस्थित थे । इस दौरान आयोजक कमेटी द्वारा सभी गणमान्य अतिथियों को फूलों का गुलदस्ता तथा बेच पहनाकर स्वागत किया गया । इसके बाद उपस्थित सभी लोगों ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया । इस अवसर पर वासुदेव मंडल ने कहा कि इस कार्यक्रम के दौरान नई कमेटी का गठन कर अपने समाज के हितों में कार्य करेंगे उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के दिए गए आरक्षण खतरे में है । केंद्र सरकार निजीकरण करके आरक्षण को समाप्त करना चाहती है । उन्होंने स्वर्ण के 10% आरक्षण पर भी नाराजगी जाहिर किया । वही ऑल इंडिया कनफेडरेशन आफ एससी एसटी आर्गेनाइजेशन के पश्चिम वर्धमान इंचार्ज स्टेट असिस्टेंट जनरल सेक्रेटरी गणेश बाउरी ने कहा कि जब से संविधान लागू हुआ है । तब से लेकर आज तक एससी एसटी समाज के लोग पिछड़े हुए हैं । उन्होंने चुनाव में ई वी एम से मतदान होने पर भी सवाल खड़ा किया और कहां की इस मशीन को हैक करके चुनाव किया जा रहा है इसलिए इस मशीन से मतदान होना बंद हो । उन्होंने निजीकरण का भी विरोध किया । इस अवसर पर नव कुमार बाउरी श्यामापद्दो बाउरी शिव जायसवाल अजीत बाउरी जयराम पासवान राजेश हेल राम बाउरी गीतांजलि बाउरी का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।