कोलकाता, 11 फ़रवरी । उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में तृणमूल समर्थक आपराधिक तत्व ऑन द्वारा स्थानीय महिलाओं का उत्पीड़न किए जाने के खिलाफ रविवार को उत्तर कोलकाता जिला भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष तमोघना घोष,राजीव सिन्हा, पूर्णिमा चक्रवर्ती,संजय मिश्रा के नेतृत्व में जोड़ासांको विधानसभा केंद्र में स्थित अम्हर्ष्ट स्ट्रीट थाना और डिप्टी कमिश्नर नॉर्थ ऑफिस का घेराव किया गया।
पिछले कुछ दिनों से संदेश खाली में स्थानीय महिलाएं तृणमूल नेता शेख शाहजहां और उनके समर्थकों के खिलाफ लगातार प्रदर्शन करती आ रही हैं। इस दौरान महिलाओं ने खुद तृणमूल कांग्रेस समर्थित उपद्रवियों द्वारा प्रताड़ित किये जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें दिनों-दिन प्रताड़ित किया जाता था। इस मामले को लेकर उत्तर कोलकाता जिला भाजपा के कार्यकर्ताओं ने रविवार को अम्हर्ष्ट स्ट्रीट थाना और डिप्टी कमिश्नर नॉर्थ ऑफिस एवं राज्य प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
इस कार्यक्रम में देवाशीष पाइन,तनुश्री रॉय, सुबोध दास,राजीव तिवारी, मुकेश शर्मा,बिस्वजीत दे, दिलीप खटीक,सरदिंदु चक्रवर्ती,सुकांत चौधरी,इत्यादि के अलावा सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता इस विरोध प्रदर्शन में उपस्थित रहे।