सामूहिक विवाह समारोह में पधारे देश-विदेश के लायन बंधु भाव विभोर ।
हुगली । लायंस क्लब्स इंटरनेशनल जिला 322 बी (1) की ओर से नन्दकुटी में आयोजित 108 जोड़ों के सामूहिक विवाह में उपस्थित हजारों ग्रामीण निवासियों, लायन बंधुओं के उत्साह, सामाजिक कर्तव्यनिष्ठा से लायन्स इंटरनेशनल की प्रेसिडेंट पेट्टी हिल, लायन्स क्लब फाउंडेशन के चेयरमैन ब्रायन शीन, इंटरनेशनल वाइस प्रेसिडेंट ए पी सिंह, लायन डेनियल मार्ले अटकिंस एवम विदेश से पधारे लायन बन्धु भाव विभोर हो गये । लायन्स हेस्टिंग्स ग्रामीण सेवा केन्द्र, नंदकुटी ने गण मेला का रूप ले लिया ।
इस सामूहिक विवाह मे सांसद अपरूपा पोद्दार, विधायक नयना बंद्योपाध्याय ने कहा लायन बंधुओं द्वारा नंदकुटी में सामूहिक विवाह आयोजन भारत के धर्मनिरपेक्ष संविधान के अनुरूप नैतिक कर्तव्य है । विधायक नयना बंद्योपाध्याय ने नवविवाहित दंपतियों को सुखी जीवन की शुभकामना देते हुए युवतियों को आत्मनिर्भर जीवन जीने के लिये मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल सरकार की योजनाओं से मिल रहे लाभ के लिए प्रशासनिक अधिकारियों से सम्पर्क करने का निवेदन किया ।
लायन्स हेस्टिंग्स के संस्थापक पण्डित लक्ष्मीकांत तिवारी ने नवविवाहित युवक – युवतियों को शुभकामना दी । सामूहिक विवाह समिति के चेयरमैन लायन ओमप्रकाश पोद्दार, लायन्स हेस्टिंग्स के अध्यक्ष रामचन्द्र बड़ोपलिया ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवार के युवक- युवतियों को सामूहिक विवाह में प्राथमिकता दी जाती है। इस सामूहिक विवाह में हिन्दू, मुस्लिम,आ दिवासी-वनवासी, दिव्यांग प्रत्येक जोड़े का विवाह उनके समाज, परिवार की धार्मिक परम्परा के अनुसार सम्पन्न कराया गया ।
इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में संगीता जटिया, सूरज बागला, सुभाष मुरारका, रश्मि बागला, पवन पोद्दार, रिंकू अग्रवाल, प्रमोद चांडक एवं लायन बंधुओं ने पार्षद महेश शर्मा, रेहाना खातून एवम अतिथियों का स्वागत किया । लायन विजय जैन, विनीत जैन, शैली जैन, राधे अग्रवाल, श्याम सुन्दर खंडेलवाल, हरीश बडोपलिया, अनूप चौधरी, गणेश शर्मा, अशोक ओझा ,प्रदीप मेहता, धीरेंद्र दोशी, अरिहंत सोनथलिया, दीपक निगानिया एवं श्री शिवशक्ति सेवा समिति, श्री काशी विश्वनाथ सेवा समिति के कार्यकर्ता सेवाकार्यों में सक्रिय रहे ।