जादवपुर यूनिवर्सिटी में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर ने की आत्महत्या

कोलकाता, 06 फरवरी । जादवपुर यूनिवर्सिटी के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर सुमन निहारा ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली। मुर्शिदाबाद के सुदूर इलाके से आने वाले यह प्रोफेसर बहुत प्रतिभाशाली और मेहनती थे।

उनकी आत्महत्या की खबर से यूनिवर्सिटी के अन्य प्रोफेसर लगभग सदमे में हैं। उनका कहना है कि अपने शैक्षणिक करियर को बनाने के लिए कड़ी मेहनत करने वाले सुमन की आत्महत्या ने निस्संदेह सभी को अचंभित दिया है।

दरअसल मंगलवार सुबह मुर्शिदाबाद जिले के लालगोला ब्लॉक अंतर्गत जइशतला इलाके के बालीपाड़ा में सुमन का शव बरामद किया गया। इस मामले में रिश्ते की जटिलता का विषय भी सामने आया है। अदालत में एक मामला भी तकरीबन तीन सालों से चल रहा था।

मृत प्रोफेसर के पारिवारिक सूत्रों के अनुसार सुमन मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे। तीन दिन पहले सुमन यूनिवर्सिटी से घर लौटे थे और मंगलवार को सुमन का शव उनके घर से बरामद किया गया।

घटना से पूरे परिवार में मातम छा गया है। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जंगीपुर महकमा अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

उल्लेखनीय है कि जुलाई 2022 में जादवपुर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और तत्कालीन कुलपति सामंत्यक दास का लटका हुआ शव बरामद किया गया था। तब भी उनके मानसिक अवसाद समेत कई बातें सामने आईं डेढ़ साल बाद एक और प्रोफेसर की आत्महत्या ने यूनिवर्सिटी को हिलाकर रख दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *