आसनसोल। आसनसोल नगर पालिका के मेयर पद पर बिधान उपाध्याय और चेयरमैन के रूप में अमरनाथ चटर्जी ने गुरुवार को आसनसोल नगर पालिका के आयुक्त नितिन सिंघानिया को नामांकन पत्र सौंपे।इस मौके पर उनके साथ तृणमूल प्रदेश सचिव वी शिव दासन दासु, नवनिर्वाचित पार्षद अभिजीत घटक, वसीम उल हक, डॉ अमिताभ बसु, डॉक्टर देवाशीष सरकार, बबीता दास गोपा हालदार आदि उपस्थित थे। राज्य के नगर विकास विभाग द्वारा अधिसूचना जारी करने के बाद आसनसोल नगर पालिका के सभी 106 वार्डों के पार्षद के साथ मेयर विधान उपाध्याय का 25 फरवरी शुक्रवार को रवीन्द्र भवन में शपथ ग्रहण समारोह होगा।
वही दूसरी ओर आसनसोल नगरनिगम मुख्यालय के आशुतोष सभागार में ही सभी नए पदाधिकारियों के लिए कमरे बनाये जा रहे हैं। नए मेयर के कमरा को भी सजाया जा रहा है। निगम प्रशासन की पहल है कि सभी बोर्ड पदाधिकारि को एक ही भवन में बैठें।यही कारण है की निगम प्रशासन के तरफ से छह नए कमरों का निर्माण किया जा रहा है।