रानीगंज। श्री श्याम सेवा समिति की ओर से आज रानीगंज श्री सीताराम जी मंदिर प्रांगण से सूरजगढ़ निशान पदयात्रा निकाली गई। यह निशान यात्रा आसनसोल के श्याम बाबा मंदिर में दर्शन करते हुए नियामतपुर श्याम बाबा मंदिर प्रांगण में पहुंचे। भजन कीर्तन के साथ संपन्न हुई।
इस अवसर पर बीते रात श्री सीताराम जी मंदिर में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सूरजगढ़ के गुरु जी हजारीमल जी इंदौरिया ने अपने श्रद्धा सुमन प्रस्तुत करते हुए कहा हारे का सहारा बाबा श्याम वर्तमान कलयुग के समय में एक सहारा है। संयोजन करता की ओर से विजय कुमार छाछोरिया एवं अशोक तोदी ने कहा कि ईश्वर कृपा से ही हम लोग इस यात्रा को पूरी कर पाते हैं। इसमें नगर के साथ-साथ आसपास के भी लोग उपस्थित होते हैं। इस शोभा यात्रा का स्वागत मॉर्निंग वॉकर की ओर से शिशु बगान में संयोजक अरुण बाजोरिया की ओर से की गई , रानीगंज श्याम मंदिर में श्याम बाल मंडल के मंदिर प्रांगण में इस पदयात्रा में हिस्सा ले रहे भक्तों का स्वागत किया गया। रास्ते में समाजसेवी संजय पातेसरिया की ओर से रानीसर पेट्रोल पंप, काली पहाड़ी मोर ,आसनसोल श्याम मंदिर में कमेटी की ओर से भी भव्य स्वागत किया गया।