आसनसोल:शहर के विद्यासागर आर्ट गैलरी में चल रहे इंटरनेशनल आर्ट एग्जिबिशन 2024 में अंतरराष्ट्रीय स्तर के नामी गिरामी और प्रतिभावान पेंटर्स के पेंटिंग्स की प्रदर्शनी लगाई गई।आसनसोल शहर के लिए यह गौरव का विषय है,जब अंतराष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी लगाई गई है।इस प्रदर्शनी में आमंत्रित मीडिया पर्सनैलिटी और इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल के चेयरमैन संजय सिन्हा सहित कई गणमान्य लोग पहुंचे।श्री सिन्हा ने तमान पेंटिंग को गौर से देखा और अचरज में पड़ गए कि इतनी अच्छी पेंटिंग्स अब बंगाल के आसनसोल शहर में भी उपलब्ध हैं।ज्ञात हो कि इस तीन दिवसीय एग्जिबिशन में भारत और बांग्लादेश के कलाकारों की पेंटिंग्स प्रदर्शनी हेतु लगाई गई।पेंटिंग्स और स्कल्पचर्स सहज ही दर्शकों का मन मोह रहे थे।इस संवाददाता को संजय सिन्हा ने बताया कि,पेंटिंग्स के जरिए कलाकारों की भावनाएं सामने आ रही हैं।इसे अभिव्यक्ति का एक सशक्त जरिया कहा जा सकता हैं।श्री सिन्हा ने यहां मौजूद कुछ युवा और वरिष्ठ कलाकारों से मुलाकात की और इस आयोजन के लिए उन्हें बधाई भी दी।युवा पेंटर शुभजित गोराई उनके साथ मौजूद रहे और उन्हें कलाकृतियों का मर्म समझाया।कुल 24 कलाकारों की कलाकृतियां यहां रखी गईं।हालांकि यह एग्जिबिशन अब खत्म हो चुका है,लेकिन कलाकृतियां जेहन से उतरने का नाम नहीं ले रही हैं।