कोलकाता, 31 जनवरी । पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना से सटी भारत बांग्लादेश सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की टीम ने तीन करोड़ 20 लाख रुपये की बर्मी सुपारी जब्त किया है। बुधवार को अपने एक बयान में बीएसएफ ने बताया कि सुबह के समय दक्षिण 24 परगना के सुंदरबन इलाके में सक्रिय तस्करी के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ करके एक बड़ी सफलता मिली। दक्षिण बंगाल सीमान्त के अंतर्गत सीमा चौकी समशेरनगर के पास तस्करी के एक बड़े प्रयास को विफल कर दिया और 70 हजार 320 किलोग्राम सुपारी जब्त कर, 27 बांग्लादेशी तस्करों को पकड़ लिया गया है। वे सुंदरबन क्षेत्र से दो ट्रॉलरों के माध्यम से समुद्री मार्ग से बांग्लादेश से भारत में बर्मी सुपारी की तस्करी करने की कोशिश कर रहे थे। इन सभी को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए स्थानीय थाने के हवाले कर दिया गया है। जब्त सुपारी को कस्टम विभाग को सौंपा गया है।